TIL Desk New Delhi/ इंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “ये सब आई वॉश है. अपने स्वार्थों के लिए, अपने गुनाहों को छुपाने के लिए ये गठबंधन है.” इस सवाल पर कि इंडिया गठबंधन कह रहा है कि 2024 में नरेंद्र मोदी को उखाड़ फेकेंगे इस पर जवाब देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, “किसी में हिम्मत नहीं है. अगर हिम्मत है तो मैं चुनौती दे रहा हूं कि नीतीश कुमार बनारस से जाकर लड़ लें.”
‘मैं चुनौती देता हूं कि नीतीश कुमार PM के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़े’
