सजाव में राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के मुफ़्त स्वास्थ शिविर में उमड़ीं भीड़ |
TIL Desk देवरिया:👉 देवरिया जनपद के सलेमपुर लोक सभा की जनता के लिए मिसाल बन चुके राजेश सिंह दयाल ने सजाव ग्राम में एक बार फिर मुफ़्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर हज़ारों की जनता को मुफ़्त जाँच, मुफ़्त इलाज एवं मुफ़्त दवा की सौग़ात भेट की । सालों से जनसेवा में लगे राजेश सिंह दयाल ने शिविर में आए कई मरीज़ों का मुफ़्त ऑपरेशन का बीड़ा उठाया, इसी बीड़े के तहत अबतक 600 से अधिक मरीज़ों का मुफ़्त मोतियाबिंद ऑपरेशन कराकर राजेश सिंह दयाल कई बुजुर्गों की मुस्कान की वजह बन रहे है ।
शिविर में मरीज़ों में उन्हें देखने की उनसे मिलने की ख़ासी उत्सुकता दिखी साथ ही सैकड़ों बुजुर्गों ने उन्हें हृदय से आशीर्वाद देते हुए अपने बेटे की उपाधि भी दी ।
राजेश सिंह दयाल ने अपनी जन्मस्थली देवरिया की माटी का क़र्ज़ चुकाने की मुहिम में पूरी लोकसभा सलेमपुर को एकजुट कर दिया है। आज हर बच्चा, जवान, बुजुर्ग उनसे प्रेरणा लेकर किसी ना किसी छेत्र जनसेवा करने को उत्साहित है।
इस शिविर में स्वामी परमहंस लघु माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक अरविंद कुमार दुबे की अहम भूमिका रही,
*बाइट राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन*