TIL Desk/World/Islamabad/ पाकिस्तान में अगले साल 8 फरवरी को आम चुनाव होने जा रहे हैं. इन चुनावों में 2008 के मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की समर्थित राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान मिल्ली मुस्लिम लीग (PMML) भी प्रत्याशी उतार रही है. हाफिज सईद के इस नए राजनीतिक संगठन ने राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभा क्षेत्रों में अपने कई उम्मीदवार भी खड़े कर दिए हैं, पार्टी का चुनाव चिन्ह ‘कुर्सी’ है.
पाकिस्तान में चुनाव लड़ेगी आतंकी हाफिज सईद की पार्टी! बेटे तल्हा को भी बनाया उम्मीदवार
![पाकिस्तान में चुनाव लड़ेगी आतंकी हाफिज सईद की पार्टी! बेटे तल्हा को भी बनाया उम्मीदवार](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2023/12/Hafiz-Saeed_tvindialive.in_.jpg)