TIL Desk प्रतापगढ़: बेटों संग बहू ने ससुर को लाठी डंडों से पीट कर उतार दिया मौत के घाट, बचाव के लिए दौड़े जेठ को भी बेरहमी से पीटा। बहू और पोतों संग खेत में गया था मृतक, जहाँ मारपीट शुरू हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, आननफानन में बीच बचाव कर रहा दूसरा बेटा मेडिकल कालेज लेकर पहुचा जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण करवाया, कंधई थाना इलाके के दरछुट गांव की घटना।
प्रतापगढ़ में रिश्तों को शर्मसार करने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है, बताया जा रहा है कि कलयुगी बहू सुमन ने अपने बेटों के साथ मिलाकर अपने बुजुर्ग ससुर जगन्नाथ सरोज को उस समय मौत के घाट उतार दिया जब वह लोग खेत मे गए हुए थे, किसी बात को लेकर ससुर और बहू के बीच विवाद शुरू हो गया इसी बीच लाठी डंडे से बुजुर्ग जगन्नाथ के ऊपर उसकी बहू व पोतों ने हमला बोल दिया जिसमें लाठी का वार सिर पर होने के चलते जमीन पर गिर पड़ा, इस दौरान पिता को बचाने दौड़े दूसरे बेटे व उसके बच्चों को भी चोटें आई।
घटना के बाद विजय अपने पिता को मेडिकल कालेज लेकर पहुचा जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, इस बात की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद कातिल बहू अपने बच्चो के संग फरार हो गई, मृतक के बेटे विजय सरोज ने बताया कि हत्यारोपी बहू और उसके बेटों ने पहले भी धमकी दी थी।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय का कहना है की बहू और नाती के द्वारा मामूली विवाद में बुजुर्ग की हत्या की गई है, तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
BYTE… विजय सरोज पीड़ित बेटा
BYTE… संजय राय, अपर पुलिस अधीक्षक