TIL Desk New Delhi/ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल बीजेपी पर हमलावर है. विपक्षी दल कह रहे हैं कि बीजेपी लोकसभा चुनाव को देखते हुए समारोह का इस्तेमाल कर रही है.
इस बीच बुधवार को कांग्रेस ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी समारोह में शामिल नहीं होंगे.
कांग्रेस ने समारोह में शामिल नहीं होने का कारण बताया कि BJP और RSS का आयोजन है. अर्द्धनिर्मित मंदिर का उद्घाटन चुनावी लाभ के लिए किया जा रहा है. इसको लेकर कांग्रेस के भीतर ही बयानबाजी भी शुरू हो गई है. वहीं पूरे मामले को लेकर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि ये लोग राम भगवान के विरोधी है.