TIL Desk गोरखपुर: 👉 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान l आज मकर संक्रांति का पवन पर्व है l प्रदेशवासियों को हृदय से बधाई मंगल में शुभकामनाएं देता हूं l
जगत पिता सूर्य की उपासना का यह पवन पर्व उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश के अंदर अलग-अलग नाम और रूपों के साथ हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है
देश में मकर संक्रांति अलग-अलग नाम से मनाई जाती है कहीं तिलवा के नाम पर कही खिचड़ी संक्रांति, तो कही लोहड़ी और पोंगल के नाम पर मनाई जाती हैं
गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर से भी मकर संक्रांति का एक अलग जुड़ाव रहा है l