TIL Desk लखनऊ:👉 अखिलेश यादव का बयान l मैं सबसे पहले अनंत राम जैसवाल को प्रणाम करता हूं। बाबा साहब के सपने को आगे ले जाने का काम हम लोग कर रहे है।मुझे खुशी की संविधान को बचाने के लिए युवा आगे आ रहे है।
इस यात्रा के माध्यम से पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक को जोड़ने का काम करेंगे। संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने की शादी हो रही है। समाजवादी पार्टी संविधान की मूल्यों को बचाने का काम कर रही है।
1 साल के अंदर एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है। भारतीय जनता पार्टी में युवाओं को वेटर और नौकर की नौकरी दे रहे हैं। अच्छाई से कोई नाराज नहीं हो सकता है। स्पीकर का अधिकार हम सब जानते हैं। सदन मुख्यमंत्री चला रहे हैं सदन नहीं चाहता है उससे कोई सवाल पूछे: अखिलेश यादव
56 में 46 एसडीएम हो गए हैं। इस पर मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने सहयोग नहीं किया। अभी तक सूची नहीं प्रदान की गई। पी डी ए यात्रा के माध्यम से लोकतंत्र की रक्षा का अच्छा संदेश जाएगा: अखिलेश यादव
पी डी ए एनडीए को हराने का काम करेंगी l बीजेपी हम लोगों को अपने कामों को नहीं बुलाती कांग्रेस अपने कामों में बताइए बुलाती यह लड़ाई समाजवादी पार्टी की अकेली की है।: अखिलेश यादव
पी डी ए हमारा भगवान है।: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी की किसान, दलित, पिछड़ों, वंचितों के हक की लड़ाई है। लोगो की जमीन छीन ली गई पुण्य काम के लिए गरीबों का दिल नहीं दुखाना चाहिए।: अखिलेश यादव