TIL Desk लखनऊ:👉 नमो नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए मतदाताओं को सम्बोधित किया पीएम ने रोजगार को लेकर चर्चा की औऱ विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहां की परिवारवाद वाली पार्टियां भी हैं…पीएम ने युवाओं से वाई नमो एप पर जुड़ने की अपील भी की हैं… औऱ युवाओं से लोकसभा चुनाव 2024 की भाजपा संकल्पपत्र सुझाव भी मांगे हैं…. निर्वाचन आयोग की अनुसार यूपी में 18 से 19 वर्ष की आयु पूरी कर चुके 15.57 लाख मतदाता नए जोड़े गए हैं l
नमो नवमतदाता सम्मलेन का आयोजन, पीएम मोदी ने नए मतदाताओं को सम्बोधित किया
