State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

गांधी जी के विचार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे: प्रो० गीता गांधी

गांधी जी के विचार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे: प्रो० गीता गांधी

TIL Desk Lucknow/ सिटी मोंटेसरी स्कूल के हजारों छात्रों शिक्षकों व कार्यकर्ताओं ने सीएमएस संस्थापक स्वर्गीय जगदीश गांधी की स्मृति में विशाल स्मृति मार्च निकालकर शिक्षा जगत ,सामाजिक उत्थान एवं भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास में उनके योगदान को याद किया और विश्व एकता विश्व शांति विश्व के ढाई अरब बच्चों के सुरक्षित व सुख में भविष्य के उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया सीएमएस छात्रों का यह विशाल स्मृति मार्च गोमती नगर स्थित 1090 चौराहे से लोहिया पार्क तक निकल गया । मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने झंडा दिखाकर मार्च को रवाना किया ।

सीएमएस की संस्थापिका निर्देशिका डॉक्टर भारती ने इस अवसर पर कहा कि डॉक्टर जगदीश गांधी जी ने हम सभी को भाभी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य का सपना दिखाया है जिस पर हमें गर्व है और इस सपने को पूरा करने के लिए सीएमएस का प्रत्येक छात्र शिक्षक व अभिभावक संकल्पित है । सीएमएस प्रेसीडेंट व प्रबंधक प्रोफ़ेसर गीता गांधी ने कहा कि जगदीश गांधी जी न केवल शिक्षा जगत में क्रांतिवीर रहे हैं अपितु विश्व एकता विश्व शांति व भावी पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य के जननायक हैं उनके विचार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।

बाइट – प्रोफ़ेसर गीता गांधी किंगडन सीएमएस प्रेसीडेंट व प्रबंधक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *