State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

बांग्लादेश से जाली भारतीय मुद्रा को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई करने वाले गैंग का मास्टर-माइंड रू. 1,51,500 की जाली भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार

बांग्लादेश से जाली भारतीय मुद्रा को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई करने वाले गैंग का मास्टर-माइंड रू. 1,51,500 की जाली भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार

TIL Desk Lucknow/ उत्तर प्रदेश एटीएस को सूचना प्राप्त हुई थी कि उत्तर प्रदेश से कुछ लोग पश्चिम बंगाल के जाली भारतीय नोट तस्कर गिरोह के संपर्क में हैं और पश्चिम बंगाल से जाली भारतीय मुद्रा, जो बांग्लादेश में छपती है, को लाकर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते हैं ।

प्राप्त आसूचना को विकसित किए जाने के उपरांत एटीएस उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 27.01.2024 को दो अभियुक्त 1) दीपक कुमार व 2) चंदन सैनिक एवं दिनांक 06.02.2024 को दो अभियुक्त 1) अंकुर मौर्य व 2) विपिन गुप्ता उर्फ अवनीश को गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से क्रमशः रू. 97,500 एवं रू. 45,000 की जाली भारतीय मुद्रा बरामद की गयी थी । जिसके सम्बन्ध में क्रमशः दिनांक 27.01.2024 को मु.अ.सं. 22/2024 तथा दिनांक 06.02.2024 को मु.अ.सं. 31/2024, अन्तर्गत धारा 489बी, 489सी भादवि, थाना लालपुर पाण्डेयपुर, वाराणसी पर पंजीकृत कराये गये थे ।

इसी क्रम में दिनांक 07.02.2024 को देर रात्रि जाली भारतीय मुद्रा तस्करी गैंग का मास्टर-माइंड अच्छेलाल चौरसिया उर्फ बच्चा को पाण्डेयपुर थाना क्षेत्र, जनपद वाराणसी से रू. 1,51,500 की जाली भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया, जो उपरोक्त दोनों मुकदमों में वांछित चल रहा था ।

मोडस ऑपरेन्डी –

गिरफ्तार अभियुक्त अच्छेलाल चौरसिया पंश्चिम बंगाल के मालदा क्षेत्र के जाली नोट तस्करों के सम्पर्क में था । मालदा क्षेत्र के तस्कर भारतीय जाली मुद्रा, बांग्लादेश अन्तर्राष्ट्रीय बॉर्डर से लाकर गिरफ्तार अभियुक्त या उसके बताये गये कैरियरों को दे देते थे ।

गिरफ्तार अभियुक्त अच्छेलाल चौरसिया उत्तर प्रदेश का रहने वाला है । इसने उत्तर प्रदेश में जाली भारतीय मुद्रा की सप्लाई हेतु गैंग बना रखा है, जिनके माध्यम से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जाली भारतीय मुद्रा की सप्लाई करता था ।

इसी गैंग के चार सदस्यों को यूपी एटीएस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है ।  

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –

अच्छेलाल चौरसिया उर्फ बच्चा पुत्र स्व0 जिलेपाल

निवासी माधवपुर, थाना महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश ।

आपराधिक इतिहास –

  1. मुकदमा अन्तर्गत धारा 420, 34 भादवि कोतवाली, जनपद छिन्दवाडा, म0प्र0 में वर्ष 2001 में पंजीकृत ।
  2. मु.अ.सं. 184/08 धारा 4/5 विस्फोटक अधि0 थाना संग्रामगढ़ प्रतापगढ़ ।
  3. मु.अ.सं. 05/07 धारा 294 भादवि थाना कन्दधई जनपद प्रतापगढ़ ।
  4. मु.अ.सं. 146/15 धारा 489बी, 489सी थाना संग्रामगढ़ प्रतापगढ़ ।
  5. मु.अ.सं. 315/15 धारा  419,420,471 489बी, 489सी थाना मउआइमा प्रयागराज ।
  6. मु.अ.सं. 309/15 धारा 489बी, 489सी थाना थरवई प्रयागराज ।
  7. मु.अ.सं. 288/19 धारा 489बी, 489सी थाना सिविल लाइन प्रयागराज ।
  8. मु.अ.सं. 483/19 धारा  2/3 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 थाना सिविल लाइन प्रयागराज।
  9. मु.अ.सं. 411/22  धारा 489बी, 489सी थाना नैनी जनपद प्रयागराज ।
  10. मु.अ.सं. 175/23 धारा 8/20 NDPS एक्ट थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर ।
  11. मु.अ.सं. 22/24 धारा 489बी, 489सी थाना बड़ालालपुर जनपद वाराणसी ।
  12. मु.अ.सं. 31/24 धारा 489बी, 489सी थाना बड़ालालपुर जनपद वाराणसी ।

बरामदगी –

रुपये 1,51,500/- की भारतीय जाली मुद्रा व एक अदद की-पैड मोबाईल फोन ।

इस गिरोह के अन्य अभियुक्तों के सम्बन्ध में छानबीन की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त थाना लालपुर पाण्डेयपुर, वाराणसी में दाखिल कर, अग्रिम कार्यवाही थाना स्तर से की जा रही है । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *