TIL Desk Lucknow/ आज अलायन्स क्लब्स इंटरनेशनल के बैनर के अंतर्गत नार्थ मल्टीपल कन्वेंशन का आयोजन हुआ। इंटरनेशनल प्रेसिडेंट अलाय तृप्ता कौर जुनेजा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं । उत्तर भारत के विभिन्न शहरों से आए हुए डिस्ट्रिक्ट गवर्ननर्स और उनकी टीम ने इसमें प्रतिभाग किया । इनमें से पीलीभीत से अलाय मधु कुमार, कानपुर से अलाय सविता और प्रतापगढ़ से अलाय वी के श्रीवास्तव प्रमुख रहे ।
गवर्ननर्स ने अपने डिस्ट्रिक्ट द्वारा किए हुए पूरे वर्ष के सामाजिक सेवा कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की । इसके बाद मल्टीपल कौंसिल चेयर पर्सन अलाय ममता भटनागर ने पुरस्कार वितरण किया । लखनऊ चैप्टर से पुरस्कार पाने वालों में डॉ रवि शंकर गुप्ता, आचार्य रवि कुमार सरदाना, धर्मेंद्र सिंह, मीशा वैभव कालिया, डॉ अर्चना शंकर, श्वेता सिंह, ज्योति खरे, मंजुला खरे, रचना खरे, डॉ। सुधीर भटनागर, संजय श्रीवास्तव, सुषमा श्रीवास्तव , पी के राजे, मीना खरे, डॉ दिनेश माथुर, प्रतिमा सिंह आदि रहे ।
मल्टीपल चेयरपर्सन ममता भटनागर ने इस अवसर पर एक व्हील चेयर डोनेशन और एक बच्चे की पूरे वर्ष की फ़ीस प्रदान कर सर्विस ऐक्टिविटीज़ भी कीं । इंटरनेशनल सेक्रेट्री अलाय डी एस भटनागर ने लखनऊ से नये डिस्ट्रिक्ट 102 का अनाउंसमेंट किया । अलाय संजीव भटनागर चार्टर्ड डिस्ट्रिक्ट गवर्नर घोषित हुए ।
मल्टीपल के नये पदाधिकारियों के नाम भी घोषित किए गये । अलाय प्रियंका दीक्षित चेयर पर्सन नॉर्थ मल्टीपल और अलाय ममता भटनागर के साथ ही रोशन लाल उमर वैश्य इंटरनेशनल डायरेक्टर घोषित हुए । प्रियंका दीक्षित को बेस्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ऑफ़ नार्थ का अवार्ड भी प्राप्त हुआ । डॉ मधु भटनागर, डॉ एम एस भटनागर और इंटरनेशनल सेक्रेटरी अलाय डी एस भटनागर के आशीर्वचनों से कार्यक्रम समाप्त हुआ ।