TIL Desk New Delhi/ गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन की आलोचना करते हुए कहा कि पीएम मोदी 400 से अधिक सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी कांग्रेस के साथ चाहे गठबंधन करे या उसके साथ विलय करे, कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि शून्य और शून्य को जोड़ने पर भी शून्य ही रहता है.’’
शून्य और शून्य को जोड़ने पर भी शून्य ही रहता है : AAP-कांग्रेस गठबंधन पर अमित शाह
