TIL Desk लखनऊ:कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय का बयान————- पिछले दिनों दिल्ली में जो मेनिफेस्टो जारी किया गया इसका जिक्र करते हुए उत्तर प्रदेश के लिए जो महत्व है उसके पांच आधार स्तंभ है इस घोषणा पत्र को घोषणा पत्र के साथ-साथ एक न्याय पत्र के रूप में पेश किया गया है। लखनऊ
हिंदुस्तान के राजनीतिक इतिहास में ये पहला घोषणा पत्र है जो जनता द्वारा जनता की मांग पर जनता के बीच माननीय राहुल गांधी जी न्याय यात्रा करने के दौरान जनता से अपेक्षित है। राहुल गांधी जी ने 1 साल की यात्रा करें उसे यात्रा से निकले सार को इस मेनिफेस्टो में पेश किया गया है।
सर्वे में ही पता चला है कि बेरोजगारी में उत्तर प्रदेश नंबर 1 पर है पेपर के मामले में बेरोजगार जनता को बहुत बड़ी निराशा हाथ लगी। हमारे गारंटी कार्ड में देश के लोगों को रोजगार का आश्वासन दिया गया है मेनिफेस्टो की ये प्रमुख गारंटी है किसान न्याय के लिए पिछले दिनों किसानों ने प्रदर्शन किया।
गरीब परिवार को 1 लाख की आर्थिक लाभ मिलेगा शिक्षा का अधिकार रोजगार का अधिकार और हिस्सेदारी न्याय जैसे तमाम मद्दे इस गारंटी पत्र में किए गए है। किसान नौजवान और महिला अपने आप को जिस तरह से असुरक्षित महसूस कर रहे हैं विशेष वर्ग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। उत्तर प्रदेश में अपने गठबंधन के साथी समाजवादी पार्टी और गठबंधन के साथियों के साथ पूरी तैयारी कर चुके हैं और जीत हासिल करेंगे।