लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को सपा पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया जिसमें उनके पिता मुलायम सिंह यादव मौजूद नहीं रहें। इसके बाद सीएम अखिलेश और उनकी पत्नी डिंपल यादव आज सपा उनको पार्टी का घोषणा पत्र दिखाने के लिए पंहुचे।
आज मुख्यमंत्री ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक फोटो शेयर की है जिसमें अखिलेश यादव पत्नी डिंपल और कैबिनेट मंत्री आजम खान पार्टी का घोषणा पत्र मुलायम सिंह को देते हुए नजर आए हैं। इस पूरी तस्वीर में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को छोड़कर सभी के चेहरे पर मुस्कान है।
गौरतलब हो कि आजम खान ने पिछले दिनों पिता-पुत्र में पार्टी पर कब्जे को लेकर चले विवाद में सुलह कराने की काफी कोशिश की थी जो बाद में नाकाम रही और चुनाव आयोग के निर्णय के बाद मुलायम सिंह यादव ने अपनी ओर से अखिलेश यादव का समर्थन कर दिया।
मालूम हो कि 16 जनवरी को चुनाव आयोग ने पार्टी और चुनाव चिह्न दोनों ही अखिलेश यादव को देने की घोषणा कर दी थी जिसके बाद से पिता और बेटे में इस प्रकार की अनहबन देखने को मिल रही है।