TIL Desk New Delhi/ रामनवमी के मौके पर कर्नाटक के बेंगलुरू में मांस की बिक्री नहीं होगी. बृहत बेंगलुरू महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने मीट बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं हैदराबाद में रामनवमी जुलूस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. इस दौरान पटाखे फोड़ना, राहगीरों पर सिन्दूर या गुलाल फेंकना और लाठी/तलवार/पिस्तौल आदि ले जाना सख्त मना है.
रामनवमी पर बेंगलुरु में नहीं बिकेगा मीट तो हैदराबाद में जुलूस में पटाखे फोड़ने पर रोक
![रामनवमी पर बेंगलुरु में नहीं बिकेगा मीट तो हैदराबाद में जुलूस में पटाखे फोड़ने पर रोक](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/04/Ramnavmi-2024_tvindialive.in_.jpg)