TIL Desk लखनऊ:UPSTF को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्यीय स्तर पर सिंथेटिक ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोह के 6 लोगों को किया गिरफ्तार l
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, STF द्वारा पकड़े गए अभ्युक्तो के पास से भारी मात्रा में सिंथेटिक ड्रग्स एवं 20 किग्रा सिंथेटिक ड्रग्स बनाने के केमिकल ( Mephedrone) किया बरामद जिसकी कीमत लगभग 20.18 करोड रुपए बताई जा रही है l
STFद्वारा पकड़े गए अभियुक्त संदीप तिवारी, ललित पाठक, अनिल जायसवाल, निलेश पांडे, और विजय पाल बिंदु, बिन्दु पटेल l
STF ने इन सभी अभ्युक्तो को जनपद वाराणसी के थाना भटगांव क्षेत्र अंतर्गत अवसानगंज के पास से दिनांक 24 को व जनपद आजमगढ़ के थाना व कस्बा बरदह से दिनांक 25 को किया गया गिरफ्तार l