वोग स्टार इण्डिया के द्वारा मिसेज इण्डिया के आयोजन में रजनी सिंह ने प्रतियोगिता जीती
TIL Desk Lucknow/ वोग स्टार इण्डिया के द्वारा मिसेज इण्डिया का आयोजन दिनांक 14 अप्रैल को जयपुर में हुआ जिसमें 17000 महिलाओं में से 63 महिलाओं को पूरे भारत मे से चुना गया एवम जयपुर में बुलाया गया। कड़ी मेहनत के बाद रजनी सिंह मिसेज वोग स्टार इण्डिया लखनऊ से चुनी गयी और क्राउन पहनाया गया। रजनी सिंह ने बताया कि वोग स्टार नें मुझे वह ग्रेट मन्च दिया जिसका सपना मै बचपन से देखती आयी हॅू। मैं राजपूत फैमिली से हॅू जहाॅ यह सब करना सही नहीं माना जाता है। मेरी शुरूआती शिक्षा लखनऊ में हुयी और पढ़ते समय ही मेरा विवाह हो गया पर मैने अपनी पढ़ाई पूरी की।
मेरा शुरू से माडलिंग का शौक रहा जिसे मैने पूरा करने के लिए मैने कड़ी मेहनत की और जब भी मौका मिला प्रयास किया। ईटीवी उत्तर प्रदेश में “मिसेज भाग्यशाली” की प्रतियोगिता भी मैने जीता है और एयर होस्टेज में भी सेलेक्ट हो गयी थी लेकिन परिवार के लोग नहीं जाने दिये मेरे परिवार में औरतो को बाहर काम करने की भी छूट नहीं थी तब भी मैने संघर्श कर अपनी एक रियल स्टेट की कम्पनी खोली जिसमें में सिंगल ओनर हॅू ।
मैने पॉलिटेक्निक कॉलेज में काउंसलर के रूप में 2 वर्ष कार्य किया एवं एच आर के रूप में रिक्रूटमेंट भी किया लेकिन मुझे माडलिंग का बहुत शौक था जो मैं अपने परिवार के विरूद्ध जा के प्रतिभाग किया और मिसेज वोग स्टार इण्डिया लखनऊ चुनी गयी। मैं हर महिलाओं को यह प्रेरित करना चाहती हॅू कि जो घरेलू महिलायें है वह अपने शौक को पूरा करे और जहाॅ जो मंच मिले वहाॅ प्रतिभाग करने का प्रयास करें। मुझे मेरी माॅ और बेटी नें बहुत सर्पोट किया।