TIL Desk Sports/ इरफान पठान ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हार्दिक पांड्या की भारतीय क्रिकेट के प्रति कमिटमेंट पर सवाल उठते रहे हैं और जसप्रीत बुमराह जैसा खिलाड़ी अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के उप कप्तान की भूमिका निभाने में अधिक सक्षम है. पठान ने कहा, ‘‘टी20 विश्व कप के बाद एक नई योजना थी. उन्होंने पांड्या और सूर्यकुमार यादव के संभावित कप्तान के रूप में एक युवा टीम बनाने का लक्ष्य रखा. फिर भी पांड्या के प्रदर्शन की निरंतरता और भारतीय क्रिकेट के प्रति कमिटमेंट पर सवाल उठे.’’
पांड्या के प्रदर्शन और भारतीय क्रिकेट के प्रति कमिटमेंट पर सवाल उठ रहे है : पठान
