TIL Desk Lucknow/ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा,’ सपा, बसपा और कांग्रेस का काम झूठ बोलना है. इनका मेनिफेस्टो भी कुछ इसी तरह का है, उसमें अल्पसंख्यकों को खाने पीने की पूरी स्वतंत्रता देने की बात कही गई है.
सपा और कांग्रेस को गलतफहमी है कि वह किसी की रुचि के अनुसार खान-पान की स्वतंत्रता देंगे. हम गौ माता की रक्षा के लिए जान भी दे देंगे. अयोध्या के महाराज दिलीप ने गौ माता को शेर के मुंह से छुड़ाया था. ऐसे धर्मात्माओं ने भारत माता की धरती पर जन्म लिया है. प्रदेश में गौकशी की बात तो दूर कोई इसके बारे में सोचेगा भी तो उसके लिए जहन्नुम के द्वार खोल दिए जाएंगे.’