TIL Desk लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आज प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिस मे कांग्रेस के महासचिव अवनीश पांडे ने मीता गौतम को कांग्रेस ज्वाइन कराई । BSP की पूर्व नेता मीता गौतम ने कांग्रेस का दामन थामा और कहा-कांग्रेस एक अच्छी पार्टी है। राहुल गांधी देश के लिए काम करेंगे और वह एक बेहतर नेता है। जो देश के हित में काम करेंगे यही कारण है कि मैंने कांग्रेस का दामन थामा है।
वही जॉइनिंग के बाद कांग्रेस के महासचिव अवनीश पांडे ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा देश के प्रधानमंत्री को वह सारे जवाब देने चाहिए जो राहुल गांधी उनसे पूछ रहे हैं। वह सारे जवाब जनता के हैं जो कि देश के प्रधानमंत्री से राहुल गांधी पूछ रहे हैं लेकिन जवाब नहीं दे रहे हैं। अवनीश पांडे ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री देश हित में काम नहीं कर रहे है।