TIL Desk लखनऊ:तीन चरणों के मतदान के बाद क्लियर हो गया है की देश में मोदी जी की प्रचंड बहुमत की सरकार बन रही है। बीजेपी को समाज के हर वर्ग का समर्थन मिला है। आज कोई प्रदेश अध्यक्ष बदल रहा है कोई कॉर्डिनेटर बदल रहा है।
चुनाव में ही इंडिया गठबंधन के लोग घरों में अपना हिसाब किताब निपटा रहे है। सैम पित्रोदा ने कहा है । जनता इनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी। अखिलेश की सरकार में दलित पर हुए अत्याचार को लोग आज भी भूले नहीं है। 2014 में अखिलेश सरकार में दलित उत्पीड़न के मामले कोर्ट के आदेश पर लिखे गए थे। दलित और पिछड़ों की जमीनों पर कब्जे किए गए। गुंडों ,माफियाओं ने सपा सरकार ने दलित और पिछड़ों का कितना उत्पीड़न किया था।
राहुल गांधी को लेकर अंकल सैम कांग्रेस की सोच इतनी निम्न स्तर की है कांग्रेस और सपा दलित और पिछड़ों की विरोधी है। बाबा साहब की पाटिका हटाई गई और जनेश्वर पार्क बनाया गया । दलित संतो, महापुरुषों के नाम पर जो नाम थे जिलों के उन्हे बदलने का नाम अखिलेश सरकार में किया गया। इन्हे दलितों से नफरत है। दलितों और पिछड़ों का सम्मान सिर्फ मोदी सरकार में हुआ है पांच तीर्थ स्थल इनके नाम पर बनवाया गया। आज गुंडे माफिया जेल में है। प्रदेश में 80 में 80 सीट पर कमल खिलने जा रहा है और देश में 400 पार। संविधान की सबसे बड़ी रक्षक मोदी सरकार है कांग्रेस इसकी सबसे बड़ी विरोधी है।