TIL Desk हमीरपुर:👉हमीरपुर जिले में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है.. सुबह से ही लोग घरों में दुबके हुए हैं… तेज धूप के कारण दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है… बताया जा रहा है कई वर्षों बाद हमीरपुर जिले में टेंपरेचर इतना अधिक बढ़ रहा है..गर्मी से बचने के लिए लोग जूस ठंडा पानी का प्रयोग कर रहे हैं.. जिले में टेंपरेचर 45 डिग्री सेल्सियस तक पर कर चुका है.. कुछ दिनों से बदल के कारण गर्मी से राहत मिली है… अभी टेंपरेचर 48 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान लगाया जा रहा है… कोरोना काल के बाद पहली बार इतनी गर्मी पड़ी है…
बुंदेलखंड के जिले भीषण गर्मी से धधक उठे लोग। अधिकतम तापमान 46 व न्यूनतम 31 डिग्री रहा। शरीर को झुलसा देने वाली लू और गर्म हवाओं के कारण ज्यादातर लोग घरों में दुबके रहते है… बाहर निकले वाले लोग गर्मी से बचाव करते नजर आ रहे हैं..
झुलसा देने वाली गर्मी से लोग बिलबिला उठे है.. नौतपा में गर्मी बढ़ने से लोग घरों में दुबके रहे है ऐसे में बिजली भी दगा दे रही है। मजबूरी में बाहर निकले लोग पूरी तरह शरीर को ढके हुए नजर आए। गांव,कस्बे और शहर आए बाइक सवारों को कई बार दुकानों और पेड़ की छांव में रुक कर पानी पीना पड़ता। वहीं शीतल पेय पदार्थों के स्टालों में भीड़ देखने को मिल रही है…. वही स्वास्थ्य विभाग भी गर्मी से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर चुका है…
BYTE :- आर.पी गुप्ता , चिकित्सा अधीक्षक जिलाअस्पताल हमीरपुर
BYTE :- व्यापारी