लखीमपुर-खीरी डेस्क/ उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला कहा- कहते हैं अच्छे दिन आएंगे, लेकिन अच्छे दिन कहां है। साथ ही उन्होंने नोटबंदी को भी लेकर मोदी पर हमला बोला कहा कि अच्छे दिनों का वादा करने वालों ने लोगों को लाइन में लगा दिया।
समाजवादी सरकार की तारीफ करते हुए अखिलेश ने कहा कि नोटबंदी की वजह से बैंक में लगी महिला ने बच्चे को जन्म दिया, जिसकी मदद समाजवादी सरकार ने किया। साथ ही कहा कि ये देश भक्ति का नारा देते है, लेकिन सैनिकों की मदद कभी नहीं किया, अगर किसी ने किया तो वो हमारी सरकार ने।
अखिलेश ने कहा कि घोषणापत्र गरीबों के हित में है। अखिलेश ने कहा कि सपा की सरकार ने यूपी में जनता के हित में लगातार काम किया है, जिससे उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो सकें।