TIL Desk चंदौली: बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली ने जनपद में ढाया कहर। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक बालक समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दर्जन भर लोग झुलसे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल में चल रहा है सभी का इलाज, सभी की हालत खतरे से बाहर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के भिसौड़ी गाव में सिवान में भैंस चरा रहे एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत।
मुग़लसराय कोतवाली के ही कुंडा कला गांव में गंगा किनारे दो लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली दोनों की मौत। अलीनगर थाना क्षेत्र के बरूईपुर गांव में भैंस चराते समय एक बालक समेत दो लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आए हुई मौत।
कंदवा थाना क्षेत्र कोदई गांव निवासी मुनीब बिंद की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत। अपर जिला अधिकारी अभय कुमार पांडे ने 6 मौत की पुष्टि। कुदरत के कर से मृतक के परिजनों में मचा हाहाकार ।
बाइट : डॉ0 चंद्रमणि, EMO, जिला चिकित्सालय चंदौली (यूपी)
बाइट : अभय कुमार पांडेय, ADM चंदौली (यूपी)