लखनऊ डेस्क/ यूपी में सपा और कांग्रेस के गठबंधन के बाद आज पहली बार कांग्रेस राष्यट्री उपाध्यक्ष राहुल गांधी लखनऊ पहुंचे और उन्होंने यूपी के सीएम एवं सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ताज होटल में ज्वाइंट प्रेस वार्ता किया। इस वार्ता की शुरुआत में थीम सॉन्ग लॉन्च किया गया। इसके बाद राहुल ने इस गठबंधन की तुलना गंगा-यमुना के मिलन से की और कहा कि इस गठबंधन से जनता को राहत मिलेगी। तो वहीं अखिलेश ने कहा कि साइकिल को हाथ ता साथ मिल गया है इससे यूपी में और तेजी से विकास होगा। हालाँकि पूरी प्रेस वार्ता में अखिलेश कुछ संकुचित नज़र आये ज़्यादातर सवालों के जवाब राहुल गाँधी ने ही दिए | दिलचस्प बात रही की अखिलेश से पूछे गए ज़्यादातर सवालों के जवाब भी तत्परता के साथ राहुल ही देते नजर आये |
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस के साथ केंद्र में भी साथ रहे हैं। ये विकास का गंठबंधन है, जनता का गठबंधन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ और तेजी से काम होगा और इस गठबंधन को 300 से ज्यादा सीटें मिलेगीं। साथ ही कहा कि इससे लोगों का भरोसा बढ़ेगा और यूपी की जनता को साथ लेकर चलेंगे।
इतना ही नहीं आगे अखिलेश ने कहा कि हम और राहुल साइकिल के दो पहिए हैं। विपक्षी भाईचारे पर सवाल खड़े कर रहें हैं, लेकिन ये आज शुरुआत है। नोटबंदी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार ने लोगों को लाइन में खड़ा कर दिया है। तकलीफ में लोगों को लाने वाले जीत के दावे कर रहे हैं। साथ कहा कि राहुल और मैं देश और प्रदेश को खुशहाली और तरक्की के रास्ते पर ले जाएंगे।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि दिल से आप सबका स्वागत है। उत्तर प्रदेश शब्द में पहला शब्द उत्तर है, ये जो हमारी पार्टनरशिप बनी है, अखिलेश और मेरी, समाजवादी और कांग्रेस की और यूपी की जनता की, ये एक जवाब है। इतिहास में यूपी ने जवाब दिया है, 1857 में कंपनी राज के वक्त यहां फोर्स खड़ी हुईं और जवाब दिया। विरोध, गुस्से, बांटने और कंपनी को हिंदुस्तान का धन देने की राजनीति का जवाब दे रहे हैं। गंगा और यमुना का मिलन हो रहा है, प्रोगेस की सरस्वती निकलेगी।
इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी के शब्दों में ये ट्रिपल पी है। मोदी जी के शब्दों में ये तीन पी है- प्रोग्रेस, प्रॉस्पर्टी और पीस। राहुल ने कहा कि मोदी जी की नियत नहीं सही और उनके सभी दावें खोखले हैं जबकि अखिलेश जी के साथ ऐसा नहीं हैं इसलिए कांग्रेस सपा के साथ है आज। क्योंकि हम दोनों ही विकास चाहते हैं। साथ ही कहा कि बीजेपी, मोदी जी और आरएसएस को ये बता के रहेंगे कि यूपी, हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई एक है।
राहुल ने आगे कहा कि मैं मायावती जी की इज्जत करता हूं। कांसीराम की भी इज्जत करता हूं, उन्होंने गलतियां की पर उनकी इज्जत करता हूं। मायावती और बीजेपी में बहुत बड़ा फर्क है। बीजेपी क्रोध फैलाती है, गुस्सा फैलाती है, उनकी विचारधारा से हिंदुस्तान को खतरा है। मायावती की विचारधारा से देश को कोई खतरा नहीं है। आप इन दोनों में तुलना नहीं कीजिए।
Like us: www.facebook.com/tillucknowexpress
(Log on: www.tvindialive.in | tvindialive.com | tvindialive.org)