State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लखनऊ: गोमतीनगर में बारिश के दौरान अभद्रता मामले के चार अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ: गोमतीनगर बारिश के दौरान अभद्रता मामले के चार अभियुक्त गिरफ्तार

TIL Desk लखनऊ:👉गोमती नगर बारिश कांड मामला : ताज होटल के निकट गोमती नगर थाना क्षेत्र में बने अंडरपास के पास बारिश से जल भराव होने तथा आने-जाने वाले राहगीरों व वाहनों के साथ कुछ अराजक तत्वों द्वारा हुड़दंगई तथा अन्य आपत्तिजनक गतिविधियां किए जाने की सूचना का संज्ञान लेते हुए थाना गोमती नगर में प्राथमिकी दर्ज की गई तथा चार अलग-अलग टीम बनाकर व क्राइम टीम को लगाया गया, अराजक तत्वों की गिरफ्तारी के प्रयास के क्रम में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा प्राप्त साक्ष्य व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुसंगत धाराओं में वृद्धि की गई है वर्तमान में विवेचना अंतर्गत धारा 191(2),3(5),272,285 व 74(महिला की गरिमा को ठेस पहुँचाने/ लज्जाभंग सम्बन्धी ) बीएनएस 2023 प्रचलित है शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र ही कर ली जाएगी ।

प्रकरण में कार्यवाही के क्रम को जारी रखते हुए प्रथम दृष्ट्या लापरवाही परिलक्षित होने पर , स्थानीय पुलिस उपायुक्त प्रबल प्रताप सिंह,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमित कुमावत व सहायक पुलिस आयुक्त अंशु जैन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।साथ ही,स्थानीय प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पांडे,चौकी इंचार्ज ऋषि विवेक व चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मियों
(1. उप0नि0 कपिल कुमार
2..का0 7641 धर्मवीर
3..का0 7369 वीरेंद्र कुमार)
को निलंबित कर दिया गया है।

लखनऊ पुलिस, क्षेत्र में उत्तर प्रदेश शासन की जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *