TIL Desk लखनऊ:👉नशे में धुत युवकों ने चारबाग के प्लेटफॉर्म पर दौड़ाई एसयूवी। मंगलवार रात 12:30 बजे का वाकया |
यात्रियों से भरा हुआ था प्लेटफॉर्म नंबर एक, आरपीएफ ने दोनों को दबोचा।ड्राइविंग कर रहा युवक भेजा गया जेल।
प्लेटफॉर्म पर एसयूवी दौड़ती देख यात्री इधर-उधर भागने लगे। जीआरपी कार्यालय के पास आरपीएफ ने दोनों युवकों को दबोचा।
दोनों को रेलवे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से एसयूवी चला रहे युवक को जेल भेज दिया गया।