TIL Desk वाराणसी :👉“सपा की बात सुप्रीम कोर्ट ने भी मानी, बीएचयू आईआईटी छात्रा रेप केस में सरकार के लचर रवैये से आरोपियों को मिली जमानत “—— माता प्रसाद पाण्डेय, नेता प्रतिपक्ष
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने बुलडोजर संस्कृति पर सुप्रीम कोर्ट के दिए गाइडलाइन का स्वागत किया है. माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी वही कहा जो सपा लगातार कहती रही है. बीजेपी सरकार बुलडोजर संस्कृति की आड़ में पक्षपात पूर्ण कार्रवाई करती है |
आईआईटी बीएचयू छात्रा रेप केस में भी अभियोजन पक्ष के लचर रवैये की वजह से ही आरोपियों को जमानत मिली!
बाइट:: माता प्रसाद पाण्डेय, नेता प्रतिपक्ष