State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने आरक्षण को लेकर दिया बयान

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने आरक्षण को लेकर दिया बयान

TIL Desk लखनऊ:👉भारतीय जनता पार्टी NDA गठबंधन पूरी तरह संविधान को मानती है किसी का आरक्षण खत्म नहीं हो रहा भ्रामक प्रचार विपक्ष के लोग कर रहे हैं आरक्षण खत्म करने वाले लोग को आरक्षण खत्म कर रहे हैं समाजवादी पार्टी लोग रिजर्वेशन का आरक्षण खत्म किया पिछले दलित अल्पसंख्यक कांग्रेस बसपा कांग्रेस ने लूटा संविधान के दायरे में संविधान सुरक्षित है मोदी जी के हाथों में उत्तर प्रदेश में योगी जी के हाथों में संविधान सुरक्षित है सत्ता पाने के लिए लोग कुछ भी बोल रहे हैं |

जातीय जनगणना को लेकर ओमप्रकाश राजभर द्वारा बताया गया:-

जातीय जनगणना के लिए 22 साल से हम लोग लड़ रहे हैं इसके लिए हम लोग नीतीश को धन्यवाद देते हैं गलत चाहे सही अपने प्रदेश में जातिवाद जनगणना कराया सपा की भी सरकार कांग्रेस की भी सरकार और बसपा की सरकार जो विपक्ष के लोग बोल रहे हैं इस सत्ता में थे तो इन लोगों ने नीतीश से सीखा होता इन लोगों ने जातिवाद जनगणना क्यों नहीं कराया देश में जातिवाद जनगणना नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही होगी |

उपचुनाव को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा:-

विपक्ष के लोग कहते हैं कि उपचुनाव इलेक्शन सत्ता का चुनाव होता है जनता भी जानती है कि किसको चुना है इसलिए जनता भी सत्ता पक्ष के साथ खड़ी रहती है सत्ता पक्ष का विधायक होगा तो हमारी समस्या सुनेगा और जनता जानती विपक्ष भी इस बात को जानता है रामगोपाल जी का बयान आया सरकार चुनाव में धांधली करेगी अभी से शुरू कर दिया अखिलेश भी यही बोलेंगे कल तक EVM का दोष देते थे जब जीत जाते हैं तब ईवीएम का नाम नहीं लेते विधानसभा का उपचुनाव इलेक्शन जब हार जाएंगे तो यही कहेंगे की धांधली हुई और EVM चोरी हो गई |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *