State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

मैनपुरी में सीएम योगी के बयान पर सपा सुप्रीमो अखिलेश का पलटवार

मैनपुरी में सीएम योगी के बयान पर सपा सुप्रीमो अखिलेश का पलटवार

TIL Desk लखनऊ:👉अखिलेश यादव का बयान……………समाजवादी पार्टी का कार्यक्रम शिक्षक दिवस 1 दिन पहले आयोजित हो रहा है। 5 सितंबर शिक्षक दिवस के लिए अवसर पर शिक्षकसभा के लोगो के साथ बैठक है। सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को मैं याद करता हूं उनके सम्मान में जन्मदिन के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

मैंने 11 शिक्षकों को सम्मानित करने का काम किया है। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान होगा समाजवादी सरकार ने जब शिक्षक कोई समस्या लेकर आते थे तो उनका सम्मान हुआ है।

शिक्षकों को इस बात से आश्वस्त करता हैं कि कभी भी कोई समस्या होगी समाजवादी पार्टी के लिए खड़ी है। नेता मुलायम सिंह जी खुद एक शिक्षक थे इसलिए शिक्षकों की परेशानी को समझते थे | शिक्षा समाज को सोचने समझने से लेकर आगे बढ़ने का रास्ता दिखाती है।

शिक्षक सर्वपल्ली राधा कृष्णन ने पूरा जीवन व शिक्षा के नाम किया था | आज सबसे ज्यादा किसान नौजवान के बाद शिक्षक दुखी है। आज उत्तर प्रदेश में किसी पद पर अपॉइंटमेंट हो सब पर प्रश्न चिन्ह लगा है। हमारे मुख्यमंत्री कहने को योगी है। लेकिन बायोलॉजिकल बन जाते है। सीएम योगी को डी. एन. ए की चिंता है। सीएम योगी डी. एन. ए. का फुल फॉर्म बता दे।

बुलडोजर का सवाल है। अब न्यायालय ने बुल्डोजर पर रोक लगा दी है। क्या मुख्यमंत्री आवास का नक्शा पास है | अगर पास है। तो कब नक्शा पास हुआ है। सरकार ने अभी जिनपर बुल्डोजर चलाया है। क्या उन लोगो से माफ़ी मांगी जाएगी |

हमारी सरकार 2027 में जब आयेगी तब बुल्डोजर गोरखपुर की तरफ होगा इसमें कुछ गलत नहीं है।आप एलडीए जाइए एक सूची निकालिये कितनी बिल्डिंग गैर कानूनी है। उन पर बुल्डोजर चलाए सरकार | इस सरकार में जाति धर्म देखकर पोस्टिंग दी जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार में महिलाओ के साथ सबसे ज्यादा अपराध हो रहे है।

समाजवादी पार्टी का सपना पूरा करना है। राष्ट्रीय पार्टी बनना है। उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं से दुर्घटना बढ़ती जा रही है। बीजेपी की सरकार बनने पर सीएम योगी ने कहा था इस समस्या का समाधान होगा लेकिन अभी तक नहीं हुआ सबसे ज्यादा पेड़ भारतीय जनता पार्टी के लोग काट रहे है।

मदरसा शिक्षकों के साथ कोई अन्य नहीं होगा | आरक्षण और अधिकार तभी सुरक्षित होगा जब भारतीय जनता पार्टी यहां से हट जाएगी: अखिलेश यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *