State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

टीचर्स डे पर मसरूर सोसाइटी ने 20 अध्यापिकाओं को सम्मानित किया

टीचर्स डे पर मसरूर सोसाइटी ने 20 अध्यापिकाओं को सम्मानित किया

TIL Desk लखनऊ:👉मसरूर एजूकेशनल सोसायटी के तत्वावधान में सेंट रोज़ पब्लिक स्कूल गढ़ी पीर ख़ां ठाकुर गंज में आयोजित “टीचर्स डे “धूम धाम से मनाया गया।

पूर्व प्रधानाचार्या तालीम गाह इंटर कालेज तबस्सुम क़िदवई की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राशदा खा़तून ( इंस्पेक्टर आफ़ स्कूल), विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद मुसव्विर अहमद, अंजुम नियाज़, सादिया सईद थे।

इस मौक़े पर 20 टीचर्स को सम्मानित किया गया जिसमें नग़मा परवीन, नग़मा मसरूर, हुमा ख़ान, शीबा ख़ान, इन्नमा राशिद, बुशरा, शबीना खातून,नाज़िया बानो, रुखसाना ख़ान, इल्मा यासीन, मंतशा बानो, वरदा मुबीन,अनम यासीन, तूबा अज़ीज़, रज़िया सुल्तान, सादिया सईद , मुन्नी देवी ,अलीज़ा और नीतू चतुर्वेदी के नाम शामिल हैं l संचालन इल्मा यासीन ने किया।

डाक्टर मन्सूर हसन खां ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया, बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें उम्मे कुलसुम, आलिया मन्सूर, आयज़ा अल्वी, आस्था सिंह, श्रशटि सेठ, अभिजीत आदि के कार्यक्रम को बहुत पसंद किया गया।

इस अवसर पर तबस्सुम क़िदवई ने कहा कि टीचर्स को बच्चों के साथ मां से अधिक प्रेम से पेश आना चाहिए, बच्चों के अन्दर टीचर का डर नहीं होना चाहिए , तभी बच्चे आप से कुछ सीख सकते हैं l

राशदा खा़तून ने कहा कि टीचर्स को पढ़ाने से पहले बच्चे की आर्थिक और परिवारिक स्थिति को अवश्य जानना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *