State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

‘महिलाओं के साथ हुई बर्बरता मानवता पर कलंक’

'महिलाओं के साथ हुई बर्बरता मानवता पर कलंक'

TIL Desk लखनऊ:👉राजधानी के सुप्रसिद्ध डॉक्टर आदर्श कुमार त्रिपाठी को के एच एल ग्रुप के द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में उनके द्वारा किए गए होम्योपैथी में विशेष योगदान व उनके द्वारा लगाए गए फ्री मेडिकल कैंप से हुई समाज सेवा के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डॉक्टर आदर्श कुमार त्रिपाठी ने अपने इस सम्मान को सभी शुभचिंतकों व उनसे जुड़े लोगो को समर्पित करते हुए कहा कि सभी स्वजनों की सुभेक्षाओं का ही परिणाम है कि मुझे मुझे अंडमान निकोबार दीप समूह में सेमिनार में जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और आप लोगों के प्यार आशीर्वाद से चिकित्सा के क्षेत्र में किए गए मेरे विशेष योगदान के लिए मुझे अंतर्राष्ट्रीय सम्मान (होम्योपैथी)से सम्मानित किया गया।

मैं हृदय से आप सभी का आभारी हूं।वहीं डॉक्टर त्रिपाठी ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह की जो सुंदरता देखी उसके बारे में बताते हुए कहा कि कार्यक्रम के पश्चात सौभाग्य से अंडमान निकोबार दीप समूह की अलग-अलग दीप खंडो में अलग-अलग विविधताओं का अवलोकन करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ इसी दौरान समुद्र के बीच पर राधा नगर बीच है जहां समुद्र की उठती लहरों अत्यंत ही रोमांचित करती हैं आनंद लिया गया काला पत्थर बीच जहां समुद्र का एक अलग ही छटा परिलक्षित होता था , क्रूज पर जाने का मजा अंडमान के भौगोलिकता का एक विशेष बनावट वहां की प्राकृतिक छटा, विश्व प्रसिद्ध स्कूबा ड्राइव जैसे अनेकों विविधताएं देखने को मिली।

पोर्ट ब्लेयर में सेल्यूलर जेल अत्यंत ही आकर्षण का केंद्र था जहां हमारी आजादी के वीर सपूतों के वीरता की कहानियों को जिस तरह से लाइट शो के माध्यम से परिलक्षित कराया गया यह निश्चित रूप से रोम रोम में एक जोश पैदा कर देता है और यह दिखाता है कि कितनी वीरता धीरता गंभीरता और कर्तव्य निष्ठा के साथ हमारे देश के वीर सपूतों ने अपनी कुर्बानी देकर आज हमें इस लायक बनाया है कि हम आजादी के स्वच्छंद परिंदों की तरह निश्चिंत होकर बेफिक्र होकर देश के किसी भी हिस्से में जाकर घूम सकते हैं।उन्होंने आगे कहा कि सबसे महत्वपूर्ण KHL ग्रुप के को हृदय से धन्यवाद जिन्होंने इतना शानदार और सफलतापूर्वक कार्यक्रम कराया।

होम्योपैथी के क्षेत्र में किस तरह से योगदान देने वाले हम सभी खास तौर से फार्मा कंपनी से आग्रह करूंगा कि आप लोग भी होम्योपैथी के उत्थान और उत्कृष्ट के लिए आगे आकर हम चिकित्सकों से कदम में कदम मिलाकर आप कुछ कर गुजरने की ठान लें निश्चित रूप से भारतीय होम्योपैथी दुनिया के लिए एक मिसाल बनकर उभरेगी और चिकित्सा जगत में क्रांति लाकर आम जनमानस की स्वास्थ्य एवं संपूर्णता के लिए सर्वोच्च देने के लिए काफी होंगे हम वादा करते हैं कि हम सभी चिकित्सा के आप सब के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *