State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लखनऊ: चिनहट में गणेश पूजा में अराजक तत्वों ने किया पथराव, कई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ: चिनहट में गणेश पूजा में अराजक तत्वों ने किया पथराव, कई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

TIL Desk लखनऊ:👉लखनऊ के चिनहट स्तिथि क़स्बा इलाके मे मंगलवार रात धार्मिक आयोजन मे 20-25 युवको ने पथराव कर दिया | पथराव से घर मे स्थापित गणेश प्रतिमा खंडित हो गयी और कलश टूट गया | विरोध प्रदर्शन के बाद बवाल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत मे लिया है |

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चिनहट के क़स्बा स्तिथि छोटी मस्जिद के पास पुराने डाकघर के पीछे गंगा विहार कॉलोनी मे कल रात बवाल की स्तिथि उत्पन्न हो गयी | शिकायतकर्ता प्रदीप चौरसिया और उसकी पत्नी किरन चौरसिया ने बताया कि 7 सितम्बर को उन्होंने गणेश चतुर्थी के अवसर पर घर मे गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की थी | मंगलवार रात को 8 बजे के बाद करीब गेट खुला था और उस वक्त घर पर प्रदीप चौरसिया नहीं थे वो काम से बाहर गए थे इसके अलावा उनको छोड़कर पत्नी किरन चौरसिया बेटी संध्या और छोटे भाई की बेटी माही थी |

इसी दौरान 20-25 कुछ विशेष समुदाय के युवक नारेबाज़ी करते हुए घर के बाहर पहुचे और अचानक घर पर पथराव शुरू कर दिया | उन्होंने पत्थरबाज़ी की घटना से डर कर खुद को और बेटी को कमरे मे बंद कर अपनी जान बचाई और पति प्रदीप चौरसिया को फ़ोन कर घटना की जानकारी दी | पति प्रदीप चौसिया के पहुंचने से पहले ही आरोपित भाग निकले |

पीड़ित प्रदीप और पत्नी किरन का कहना है की इस घटना से प्रतिमा खंडित हो गयी और कलश टूट गया | घटना से आक्रोशित हिन्दू समुदाय के सैकड़ो लोग बाजार बंद कर थाने पहुचे और विशेष समुदाय के लोगो पर सख्त कार्यवाई के लिए चिनहट कोतवाली का घेराव किया और नारेबाज़ी करते हुए जय श्री राम के नारे लगाने लगे | घटना की सूचना पर एसीपी, एडिशनल डीसीपी और डीसीपी समेत 2 थानो की फ़ोर्स मौके पर पहुंची | शिकायतकर्ता प्रदीप चौरसिया के मुताबिक इस घटना को अंजाम घर के पास ही रहने वाले विशेष समुदाय के लोगो ने आपने साथियों के साथ दिया है |

बाइट :: प्रदीप चौरसिया, (शिकायतकर्ता)

देर रात इलाके मे तनातनी की स्तिथि और थाने पर हिन्दू समुदाय के लोगो की भीड़ इकठ्ठा होने के चलते इलाके मे माहौल गर्म रहा | सभी लोग इंसाफ की मांग करते हुए अफसरों से सख्त करने के लिए पुलिसकर्मियों से और अफसरो से बातचीत करते नज़र आये | डीसीपी शशांक सिंह के मुताबिक इस घटना मे शिकायतकर्ता की शिकायत पर FIR दर्ज कर हर पहलुओं पर जांच की जा रही है | दो समुदाय के बीच धार्मिक आयोजन मे खलल देने की बात सामने आयी है |जल्द कार्यवाई की जायेगी फिलहाल मौके पर स्तिथि को काबू मे कर शांति व्यवस्था बनाई गयी है |

बाइट:: शशांक सिंह, (DCP पूर्वी, लखनऊ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *