TIL Desk मथुरा:मथुरा में पटरी से उतरी मालगाड़ी |वृंदावन रोड की घटना | डाउनरुट पर मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे | झांसी से सुंदरगढ़ जा रही थी मालगाड़ी | दर्जनों ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ | रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे | यातायात सुचारु करने के किया जा रहे प्रयास | वृंदावन रोड के पास मालगाड़ी डिरेल हुई |
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात करीब आठ बजे मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना से मार्ग पर करीब 30 ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित हुईं। अधिकारियों ने बताया कि सामान्य परिचालन बहाल करने के लिए पटरियों को साफ करने का काम चल रहा है और कल रात से करीब 500 कर्मचारी इस काम में लगे हैं।
आगरा रेल मंडल के प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया था कि राजस्थान के सूरतगढ़ पावर प्लांट के लिए जा रही एक मालगाड़ी के डिब्बे रात करीब आठ बजे वृंदावन यार्ड को पार करते वक्त पटरी से उतर गये।
उन्होंने बताया था कि इस घटना की वजह से तीन रेलवे लाइन पर यातायात ठप हो गया है। बृहस्पतिवार सुबह उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने कहा, “हमारी प्राथमिकता पहले पटरियों को साफ करना है और फिर हम अन्य पहलुओं पर ध्यान देंगे।”