TIL Desk New Delhi :PM मोदी ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है. पीएम ने हरियाणा में BJP की जीत को ‘विकास और सुशासन की राजनीति’ की जीत करार दिया है. साथ ही जम्मू-कश्मीर में भाजपा के प्रदर्शन पर भी खुशी जताई. उन्होंने कहा, ‘हरियाणा का हृदय से आभार! भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत देने के लिए मैं हरियाणा की जनशक्ति को नमन करता हूं. यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है. मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.’
‘ह्रदय से आभार!’ हरियाणा में जीत की हैट्रिक के बाद PM मोदी
