Bihar, Crime, State, हिंदी न्यूज़

‘मैंने भाभी की हत्या कर दी—गिरफ्तार कर लो’, थाने पहुंच बोला देवर

'मैंने भाभी की हत्या कर दी---गिरफ्तार कर लो', थाने पहुंच बोला देवर

TIL Desk Patna:👉 बिहार के बेतिया में सोमवार के दिन एक जेई ने अपनी चचेरी भाभी को धारदार हथियार से काट कर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि मृतिका के घर के बगल के ही रहने वाले मुनीर आलम ने अपने ही घर के बगल की भाभी की फरसा से काटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. बाद में कुमारबाग थाना में अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया. मृतिका के पति आलमगीर ने बताया कि अपने दरवाजे पर बैठी मेरी पत्नी को मुनीर आलम ने फरसा से सिर पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *