TIL Desk लखनऊ:आज छठ पूजा पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाई गई। विशेष रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और नेपाल के विभिन्न हिस्सों में श्रद्धालुओं ने इस त्योहार को पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया। लखनऊ मे सुबह से ही घाटों पर भक्तों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था और हजारों श्रद्धालुओं ने सूर्य देवता को अर्घ्य अर्पित किया।
सूर्योदय के समय, महिलाओं ने पारंपरिक गीतों के साथ पूजा की और सूरज को अर्घ्य दिया। घाटों पर भक्तों का उत्साह देखने लायक था, जहां हर ओर दीप जलाए गए थे और वातावरण में भक्ति का उल्लास था। इस दौरान श्रद्धालु अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना कर रहे थे।
लखनऊ लक्ष्मण मेला के घाट विशेष रौनक देखने को मिली। सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई थी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
पारंपरिक रूप से छठ पूजा का महत्व सूर्य देवता की पूजा और प्रकृति के साथ तालमेल को दर्शाता है, जिसमें व्रति (व्रति) सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य देवता को अर्घ्य देते हैं। इस पर्व के दौरान महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं और दिनभर का उपवासी रहकर संतान सुख और पारिवारिक कल्याण की कामना करती हैं।
इस खास मौके पर, घाटों के आस-पास लोगों ने विभिन्न प्रकार के पकवानों का आनंद लिया और पूजा की खुशी को परिवार और दोस्तों के साथ साझा किया।