TIL Desk लखनऊ:उत्तर प्रदेश विशेष शिक्षक एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षकों ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन। करीब 19 वर्षों से विभागीय उपेक्षा का उपेक्षा झेल रहे हैं यह शिक्षक।
वही प्रदर्शन कर रहे हैं शिक्षकों ने कहा कि उन्हें समर्थ ऐप पर कार्य करने के लिए अपने निजी हैंडसेट का प्रयोग करते हैं। ओर अपने खर्चे पर सब कुछ करना पड़ता है।
जो कि सरकार से हर सुविधा दी जाती है।लेकिन सरकार की तरफ से कुछ भी नहीं दिया जाता है। साथ ही शिक्षक का यह भी कहना है कि उन्हें वह सब सुविधाओं से भी वंचित रखा जा रहा है जो कि अन्य शिक्षकों को मिलती हैं।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हो कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं पूरी होगी तो वह शिक्षक कार्यालय का करेंगे घेराव ।