State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लखनऊ : 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 30 नवंबर 2024 तक होगा

लखनऊ : 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 30 नवंबर 2024 तक होगा

TIL Desk लखनऊ:👉स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता (अण्डर-17) बालक/बालिकाओं की एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2024 का आयोजन 26 से 30 नवम्बर तक लखनऊ के गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित होने जा रहा है। इस बात की जानकारी सूबे के अपर सचिव माध्यमिक, वित्त एवं गृह विभाग दीपक कुमार ने लोकभवन के मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी है। इससे पहले इसी प्रतियोगिता की अन्डर-14 भी लखनऊ में आयोजित हो चुकी है।

पढ़ाई के साथ साथ स्कूली बच्चो को स्किल्स से जोड़ने और उनके विकास को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कितना गंभीर है यह किसी से छिपा नही है। यही वजह है कि समय समय बच्चो से जुड़ी खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन होता रहा है। इसी कड़ी में गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में 26 से 30 नवम्बर तक अंडर 17 बालक और बालिकाओं के एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों, केन्द्रशासित प्रदेशों, संगठन और सोसाइटीज समेत कुल 45 इकाईयों की टीमों के लगभग 3960 बालक/बालिका, कोच और टीम मैनेजर द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

प्रत्येक यूनिट में 42 बालक, 42 बालिका के साथ ही 2 – 2 कोच मैनेजर होंगे। साथ ही एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा नामित 20 विशेषज्ञ और राज्य के एथलेटिक्स के क्षेत्र में सेवायें प्रदान करने वाले अन्य विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। इस दौरान प्रतियोगिता की ट्रॉफी और शुभांकर का अनावरण दीपक कुमार द्वारा किया गया। इसके अलावा पूरी प्रतियोगिता का क्या फॉरमेट होगी इसकी सारी जानकारी अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा, वित्त और गृह दीपक कुमार ने मीडिया से साझा की है।

बाइट:: दीपक कुमार (अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा, वित्त, यूपी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *