TIL Desk Lucknow:👉बच्चों एवं युवाओं में छिपी हुई प्रतिभा को उजागर कर उनमें बौद्धिक-तार्किक क्षमता को रोपित करने के उद्देश्य से आज सरोजनी नगर, लखनऊ स्थित गौतम बुद्ध महाविद्यालय के तत्वावधान में विद्यालय के अशोक सभागार में आयोजित द ग्रांड गौतम बुद्ध क्विज मास्टर-2024 प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय-पिपरसंड विजेता बना।
डॉ रश्मि शर्मा के संयोजन और क्विज मास्टर संजय अरोरा के निर्देशन में संपन्न हुई द ग्रांड गौतम बुद्ध क्विज मास्टर-2024 प्रतियोगिता का विजेता जवाहर नवोदय विद्यालय- पिपरसंड बना, इसको प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जबकि द्वितीय स्थान गौतम बुद्ध इण्टर कालेज- सरोजनी नगर और तृतीय स्थान कमल देहली इण्टर कालेज- बंथरा को मिला। प्रतियोगिता में राजधानी के 20 विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।
समारोह में मुख्य अतिथि विवेक नागपाल, विशिष्ट अतिथि आर.एस.कुशवाहा और प्रबंधक सोमिल कुशवाहा ने सभी विजेता टीमों (विद्यालयों के छात्र-छात्राओं) को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ साधना शुक्ला, प्रीति तिवारी, नागेन्द्र कुशवाहा, डॉ डी.के.कौशल, उर्वशी गुप्ता, राकेश पांडेय, अराधना सिंह, मनमीत कौर, आकांक्षा बाजपेयी, आशीष मिश्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा विभिन्न विद्यालयों के छात्र- छात्राएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ रश्मि और धन्यवाद ज्ञापन सोमिल कुशवाहा ने दिया।