- किसी भी तरह के डर गुस्से व जज़्बात से बचते हुए सब्र से काम लें हमें सांप्रदायिकता फैलाने वालो को कामयाब नहीं होने देना है:- मोमिन अन्सार सभा
TIL Desk लखनऊ:ऑल इण्डिया मोमिन अंसार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. अकरम अन्सारी ने प्रेस वार्ता मे कहा की 24 नवम्बर को सम्भल की घटना से सभी समाजिक सौहार्द भाई चारे पर काम करने वालो व आवाम को पीड़ा हुई है।
क्योंकि इस घटना से आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालो को बल मिला है l कोर्ट के मस्जिद सर्वे के लिये रात को आर्डर होना और सवेरे ही सर्वे की आड़ मे पुलिस प्रशासन द्वारा एक वर्ग को अपने धार्मिक नारे के साथ मस्जिद मे प्रवेश करना उसके बाद मुस्लिम पक्ष द्वारा विरोध करने पर लाठी चार्ज करना फिर पुलिस द्वारा सीधी फायरिंग करना जिससे चार लड़के शहीद हुऐ जो की आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालो की साज़िश है l सरकार उच्च स्तरीय जांच करा कर आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालो और सरकार को बदनाम करने की साज़िश करने वालो के खिलाफ़ सख़्त कार्यवाही करे तथा शहीद होने वालों के परिवार वालो को मुआवज़ा दे।
मो. अकरम अन्सारी ने सभी से आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील करते हुऐ कहा है की किसी भी तरह के डर गुस्से व जज़्बात से बचते हुए सब्र से काम लें हमें सांप्रदायिकता फैलाने वालो को कामयाब नहीं होने देना है भाई चारे व एकता को मज़बूत करते हुऐ अपना संवैधानिक अधिकार लेना है l
बाईट::मो. अकरम अंसार(राष्ट्रीय अध्यक्ष,ऑल इण्डिया मोमिन अंसार सभा)