State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर युवक के साथ हुआ हादसा, दोनों पैर कट गए, हालत गंभीर

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर युवक के साथ हुआ हादसा, दोनों पैर कट गए, हालत गंभीर

TIL Desk कानपुर:👉कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे युवक के साथ हादसा हो गया। ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म पर पहुंची युवक चढ़ने का प्रयास करने लगा तभी वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच जा गिरा। इस हादसे में युवक के दोनों पैर कट गए। वही यात्रियों ने युवक को रेलवे ट्रैक से उठाया और रेलवे पुलिस को सूचना दी वही रेलवे पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर युवक को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां बताया जा रहा है कि उसकी हालत गंभीर है।

बुधवार रात को दिल्ली से रांची जा रही राजधानी एक्सप्रेस सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर जैसे ही पहुंची, ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों की भीड़ ट्रेन के कोच में चढ़ने लगे। करीब सवा नौ बजे ट्रेन जैसे ही आगे के लिए रवाना हुई, एक युवक उसमें सवार होने लगा और तभी फिसलकर ट्रेन के नीचे जा गिरा। कुछ ही देर में यात्री के दोनों के पैर कट गए। सूचना के बाद आरपीएफ पहुंची और उस व्यक्ति को बाहर निकाला। यात्री को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, युवक प्रयागराज का रहने वाला है l उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

घायल यात्री का नाम हेमंत यादव उर्फ संजू यादव पुत्र शारदा प्रसाद यादव उम्र 24 वर्ष बताई जा रही है। ये प्रयागराज के आर, ओ 77/6 शिवकुटी पी एस शिवकुटी का रहने वाला है। हादसे का शिकार युवक कोई परीक्षा देकर आया था और प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन का इंतजार प्लेटफार्म पर कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *