TIL Desk लखनऊ:👉मान्यवर कांशीराम कॉलोनी लौलाई चिनहट लखनऊ में खाटू श्याम बेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से निःशुल्क मेडिकल कैंप एवं भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रबंधन निदेशक- संजय रामरायका डायरेक्टर- डाo ज्ञानेन्द्र सिंह, डाo एम के शर्मा, विनोद प्रजापति अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। कालोनी के सम्मानित समाज सेवक- सरोज कुमार पासवान, बृजकिशोर वर्मा, अमरजीत, संजय यादव उर्फ अन्ना, मोo राशिद, विनोद, रामफेर पासवान, नगीना देवी, लालमनी देवी अन्य हज़ारों की संख्या मे कॉलोनी वासी लोग उपस्थिति रहे। उत्साह का माहौल रहा हैं।