TIL Desk Lucknow:👉लखनऊ के बक्शी का तालाब इलाके में 30 वर्षीय सोनू की बेरेहमी से पिटाई के बाद हत्या कर उसका शव खेत मे फेंक दिया…. सूचना पर स्थानीय पहुंची के साथ पहुचे पुलिस अफसरों ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरिक्षण कर मामले की जांच शुरू है.. वही परिजनों ने गांव के ही रहने वाले लोगो पर हत्या की आशंका जताते हुए BKT थाने मे एफ़आईआर दर्ज कराई है…
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र के रैथा गांव के मजरा अस्थल गांव के रहने वाले 30 वर्षीय सोनू का शव मंगलवार सुबह सड़क किनारे आलू के खेत मे मिला… ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुचे परिजनों ने शव में चोटों के निशान को देखकर हत्या की आशंका जताई है…. BKT पुलिस के साथ घटनास्थल पर पुलिस अफसरों ने भी निरिक्षण किया और फोरेंसिक की फील्ड यूनिट ने भी छानबीन की…. परिवारिजनों ने गांव के ही विक्की समेत 2 अन्य लोगो पर सोनू की हत्या का आरोप लगाया है…. मृतक के परिजनों के मुताबिक सोनू सोमवार रात शादी समारोह मे शामिल होने के बाद घर नहीं लौटा था…. और उसके बाद से ही वो लापता था आज ग्रामीणों ने सोनू का शव घर से आधा किलोमीटर दूर खेत मे पड़ा देखा जिसके बाद परिवारिजनों को सूचना दी….
पुलिस की माने तो सोनू के शरीर पर कई जगह चोट के निशान है… और जुबान भी बाहर निकली है…. ऐसे मे उसकी हत्या से इनकार नहीं किया जा सकता… पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाई की जायेगी… फिलहाल मृतक सोनू के परिजनों की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर वैधानिक कार्यवाई की जा रही है….