TIL Desk लखनऊ:👉प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निर्णय लिया है 18 तारीख को उत्तर प्रदेश की विधानसभा का सत्र के दौरान जो 16 से शुरू हो रहा है कांग्रेस द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा। आज योगी सरकार हर मुद्दे पर फेल साबित है।
आज सरकार सत्र का समय लगातार कम करती जा रही है ये जवाबदेही और अपनी नाकामी से बच रही है। हमने लगातार इस बात पर जोर दिया की सरकार का ध्यान यूपी विधानसभा सत्र में चर्चा हो। लेकिन सरकार किसी मुद्दे पर बात नही करना चाहती। उन मुद्दों पर हम चर्चा करे जिसे लेकर सरकार की जवाबदेही है।
बिजली का निजीकरण ये अहम मुद्दा है। पब्लिक सेक्टर के विषय जो है जो सरकार के लाभ के कारण नहीं बन सकते। लेकिन आज हर क्षेत्र में निजीकरण एक विभित्सा बनती जा रही है। सरकार लगातार पावर का निजीकरण करती जा रही है।
पिछले 8 साल में सरकार की ओर से कोई नया बिजली को लेकर कार्य नही किया गया। जिससे आज बिजली की व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। दूसरा मुद्दा किसान है उसकी समस्या है। आज खाद के दाम लगातार बढ़ते जा रहे है जबकि इसके बाद भी किसानों को खाद मुहैया नाही हो पा रही है।
किसानों का बिजली बिल माफनाही किया गया। गन्ना भुगतान आज भी बाकी है, आय दुगुनी करने का वादा किया गया आज किसानो की लागत अधिक है लाभ कम। तीसरा मुद्दा युवाओं की बेरोजगारी है 100 में से 85 युवा आज बेरोजगार है सड़क पर वो अपनी लड़ाई लड़ रहा है उसे नौकरी नई मिलती लेकिन लाठी जरूर मिलती है।
14 पेपर लीक के मामले इस सरकार में हुए। हम लोग इन सभी मुद्दों को विधानसभा सत्र में उठाएंगे। आज स्वास्थ्य एक बड़ा मुद्दा है यूपी में। झांसी में अग्निकांड में मासूमों की मौत हो गई इस घटना के जिम्मेदार लोगो पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जो 18 मासूम के मौतों के जिम्मेदार है योगी जी का बुलडोजर क्यों नही चला। इसके लिए योगी सरकार जिम्मेदार है इसका जवाब सत्र में देना होगा।
आज सरकार की नाकामी से सांप्रदायिक दंगे हो रहे है बहराइच में खुद इनके बीजेपी विधायक ने पार्टी के लोगो पर एफआईआर दर्ज कराई। जो आरोपी है इन पर क्या योगी जी का बुलडोजर चलेगा। आज अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही। आज कहा जाता है सड़के गड्ढा मुक्त है जबकि कई ऐसे सड़के है जो ये नही समझ आता की गड्ढा कहा है सड़क कहा।