Crime, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

इंडियन ओवरसीज बैंक लूट मामले पर जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित वर्मा का बयान

इंडियन ओवरसीज बैंक लूट मामले पर जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित वर्मा का बयान

TIL Desk लखनऊ:👉इंडियन ओवरसीज बैंक लूट मामले पर जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित वर्मा का बयान-चिनहट में इंडियन ओवरसीज बैंक में 42 लॉकर काट कर करोड़ो के जेवरात और लाखो की नकदी लेकर बदमाश फरार हुए थे। जिसके तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। एक अरविंद को मुठभेड़ में पैर में गोली लगी थी।

कुल इस घटना में 7 लोग थे। बीती रात दो बदमाश सोविंद कुमार बंद अपने एक साथी के साथ गाड़ी से किसान पथ स्थित जल सेतु तिराहे पर था भागने की फिराक में थे। जहां सूचना पर पुलिस टीम पहुंची इन्हे रोकने का प्रयास किया । जिसके बाद सोविन्द ने पुलिस पर असलहे से फायरिंग कर दी। जिसके जवाबी कार्यवाही में इसे गोली लगी । उपचार के दौरान इसकी मौत हो गई है। इस पर 25 हजार का ईनाम था।

दूसरे एक आरोपी सनी दयाल को गाजीपुर में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। इस पर भी 25 हजार का इनाम था। इनके पास से 4 किलो 93 ग्राम सोना और 11 किलो के करीब चांदी के जेवरात और 9 लाख से अधिक की नकदी बरामद की गई है। ये बदमाश प्रोफेशनल है । ये माल लेकर बिहार भागने की फिराक में थे।

48 घंटे में ही टीम ने इसमें अधिकतर रिकवरी कर ली है कुछ शेष है। गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। बैंक कर्मियों की इसमें सहभागिता है या नहीं इसमें हम पूछताछ करेंगे। अभी दो आरोपी मिथुन कुमार जो बिहार का है और विपिन वर्मा फरार है इनकी तलाश की जा रही है। दो कार, पिस्टल भी बरामद है।

बाईट: : अमित वर्मा (जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *