State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

सपा नेता मुजीबुर्रहमान उर्फ़ ‘बबलू’ ने की आत्महत्या; खुद को मारी गोली

सपा नेता मुजीबुर्रहमान उर्फ़ 'बबलू' ने की आत्महत्या; खुद को मारी गोली

TIL Desk लखनऊ:👉समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे पूर्व नगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान उर्फ बबलू ने आज अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार की आत्महत्या l

समाजवादी पार्टी के 3 बार रहे पूर्व नगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान बबलू ने कैंसर से पीड़ित हो कर लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर ली l

मुजीबुररहमान उर्फ बबलू पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद सईद निवासी मकान नंबर 158/92 गंगा प्रसाद रोड थाना वजीरगंज लखनऊ उम्र लगभग 51 वर्ष जो लगभग 2 वर्षों से लीवर के कैंसर से पीड़ित थे जिनका इलाज चल रहा था उन्होंने आज अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से सर में गोली मारकर आत्महत्या कर लिया मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को भेजा पोस्टमार्टम के लिए l

एडीसीपी द्वारा बताया गया, आज 11:00 के आसपास यह सूचना मिली की वजीरगंज क्षेत्र मे मुजीबुर्रहमान उर्फ बबलू द्वारा अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से अपने सर में गोली मार ली इस सूचना पर इंस्पेक्टर वजीरगंज मौके पर पहुंचे और पंचायतनामा भरा परिवार वालों से बात करने पर पता चला कि 2 साल से लीवर कैंसर से पीड़ित थे और पिछले कुछ दिनों में ज्यादा परेशान थे संभवत यही वजह मानी जा रही आत्महत्या की और उन्होंने अपने पारिवारिक ग्रुप जो व्हाट्सएप का है उसमें भी मैसेज डाला है आगे की करवाई जा रही है l

बाइट: विश्वजीत श्रीवास्तव (डीसीपी वेस्ट)

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे विधायक मध्य रविदास मल्होत्रा ने सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कोरोना में जो वैक्सीन लगाई गई उससे लोगों को हो रहा है कैंसर , समाजवादी पार्टी के काद्यावर नेता रहे और कई बार लखनऊ महानगर के अध्यक्ष रहे मुजीबुरहमान बबलू वह काफी समय से कैंसर के गंभीर रोग से पीड़ित थे और उनका आज इंतकाल हो गया है जबसे कोरोना हुआ है उसके बाद से जो वैक्सीन लगाई गई है उस वैक्सीन के बाद से लगातार लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो रही है हार्ट अटैक हो रहे हैं और उसी में बबलू को भी कैंसर हो गया था काफी दिनों से इस बीमारी से लड़ रहे थे इलाज चल रहा था लेकिन सही नहीं हो पा रहे थे बहुत दुखद बात है आज हम लोगों के बीच वह नहीं है ।

बाइट:: रविदास मल्होत्रा, (मध्य विधायक समाजवादी पार्टी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *