TIL Desk लखनऊ:सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान……………जहां सरकार समय-समय पर डराती है उनके अधिकारी डराते है ऐसे समय मे अयोध्यावासी यहां आए उनका आभार-अखिलेश
जो किसान यहां आए उनका सबकुछ छीना जा रहा है, सरकार जानबूझ कर इनकी जमीन छीनना चाहती है-अखिलेश
सरकार सस्ते में जमीन लेने के लिए कुछ लोगों को मुनाफा कमवाने के लिए सरकार इनकी जमीन छीन रही है-अखिलेश
जिस समय अयोध्या वासी एयरपोर्ट अपनी जमीन को लेकर यहां आए थे और फिर आये है मैं सरकार से मांग करता हूँ उनको उचित मुआवजा दिया जाए-अखिलेश
अगर सरकार उचित मुआवजा नहीं देगी तो सपा की सरकार आएगी तो अयोध्यावासियों को 6 गुना मुआवजा दिलवाने का काम किया जाएगा-अखिलेश
ये सरकार अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी नहीं बना सकते अगर सपा आएगी तो अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने का काम करेंगे-अखिलेश
उत्तर प्रदेश और देश का सबसे बड़ा चुनाव होने जा रहा है मिल्कीपुर में आप लोग जाए और देखे चुनाव में जनता कैसे फैसला लेती है-अखिलेश
सच्चाई ये है कि मिल्कीपुर में भी इनके पैर उखड़ते हुए नजर आ रहे है, भाजपा को हराने के लिए युवा,महिलाएं सब हराने जा रहे है-अखिलेश
हमें लगता है मुख्यमंत्री जी को दो उप मुख्यमंत्री जी ले जाकर गंगा स्नान कराएंगे-अखिलेश
बीजेपी अयोध्या वासियों के साथ जो कर रही है बीजेपी वालों को भगवान श्री राम छोड़ेंगे नहीं उनको भी कुछ करेंगे-अखिलेश