TIL Desk लखनऊ:सातवां हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट , चौक स्टेडियम। सातवां हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश पुलिस विजेता ।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने न्यू ब्वॉयज क्लब को (2–0) से हराया। उत्तर प्रदेश पुलिस कि ओर से सैय्यद खान ने 32 मिनट, राहिल वर्मा ने 50 वे मिनट में गोल किया।
पारितोषिक वितरण उत्तर प्रदेश सरकार खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव एवं पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी साथ ही पार्षद चौक अनुराग मिश्रा (अन्नू जी) द्वारा किया गया।
मुख्य आयोजक मोहम्मद नदीम, देव वर्मा और महेश चंद्र बाल्मीकि उपस्थित रहे |