TIL Desk लखनऊ:महिंगवा के खंतारी गांव में युवक की मौत का मामला l सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, युवक की बीते रविवार रात काम से वापस आने के बाद अचानक बिगड़ी थी तबियत।
जिसके बाद परिजनों ने देर रात युवक को पहुंचाया था l अस्पताल, वही युवक की मौत के बाद सोमवार दोपहर बाद युवक को था दफनाया।
मंगलवार सुबह खेत पहुंचे परिजनों ने खेत में पड़े पुआल के नीचे दबा मिला युवक का जैकेट। वही बगल में कई जगह पर पड़ी हुई उल्टी में हरे रंग का बदबू दार पदार्थ देखने के बाद हुए भयभीत।
तभी परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना देने के बाद, तहरीर देते हुए बेटे को जहर खिलाकर मारने का लगाया था आरोप। परिजनों ने मृतक युवक को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम कराने की की थी मांग।
बुधवार को पुलिस ने अधिकारियों के आदेश के बाद शव को कब्र से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामला महिंगवा थाना क्षेत्र के खंतारी गांव का |